हम आपके लिए कुछ बेहद मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं। हमें पूरा यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आप हँसी से लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए, हँसी के इस सफर की शुरुआत करते हैं और दिन को बनाते हैं और भी मजेदार।
Joke-1एक दिन पत्नी अपने घर में बैठकर टीवी देख रही थी।
तभी उसका पति पेपर लेकर वहां आया
पति बहुत हिम्मत करके पत्नी से : आज के अखबार में एक लेखक ने लिखा है कि
पतियों को भी बोलने का हक होना चाहिए,
पत्नी (हँसते हुए) : देखो तो, वो बेचारा भी सिर्फ लिख ही पाया,
लेकिन अपनी बीवी से कुछ बोल नहीं पाया!
Joke-2लड़के के घर वाले – वैसे तो हमारे लड़के में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है,
बस हंसते हुए उसके थोड़े दांत भद्दे लगते हैं.
लड़की के घर वाले – कोई बात नहीं जी, शादी के बाद वैसे भी हमारी
लड़की उसे हंसना ही कहां देगी
Joke-4सास ने नयी नवेली दुल्हन से कहा
सास– मुझे पूरा भरोसा है तुम किचन संभाल लोगी
बहु किचन में गई कुछ टूटने की ज़ोरदार आवाज़ आई…
सास– क्या तोड़ दिया? बहु– भरोसा..
Joke-5पप्पू अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया.
गुरुजी बोले- जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह अपना हाथ ऊपर करे.
पप्पू की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया.
गुरूजी ने पप्पू से पूछा- क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते?
पप्पू- गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो यहीं पर स्वर्ग हो जायेगा.
गुरूजी अपने चेलों से बोले- इस ज्ञानी पुरूष को अपनी टीम में शामिल करो
Joke-7एक जमाना था जब मोबाईल
गिरता था तो बैटरी बहार आ जाती थी
मगर अब मोबाईल गिरता हे तो कलेजा,
फेफड़े , लिवर , किडनी सब बहार आते हे।
Joke-8एक आदमी की मौत के बाद उसका दोस्त….
उसकी पत्नी के पास आया और बोला-
क्या मैं उसकी जगह ले सकता हूं….?
पत्नी- मुझे कोई एतराज नहीं है….
कब्रिस्तान वालों से एक बार पूछ लो.!
Joke-10लड़का- ओए पगली! हम तो दुश्मन भी शेर जैसे रखते हैं,
तू है एक कोमल कली, मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर ले,
क्युंकि मैं एक शेर कि औलाद हुँ…
लड़की- अच्छा तो एक बात बता
शेर घर पर आया था, या आंटी जंगल गयी थी…
#सोलिड वाली बेईज्जती..
You may also like
गर्दन के मस्से होंगे गायब, अपनाएं ये आसान उपाय और वापस पाएं खूबसूरती
भारत में मौजूद है ऐसा चमत्कारी मंदिर, जहां तेल-घी नहीं बल्कि पानी से जलता है दीया
Ghaziabad Travelator News:गाजियाबाद वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, नमो भारत से मेट्रो स्टेशन तक अब नहीं चलना पड़ेगा पैदल
तीन साल से भतीजा बना रहा था चाची के साथ संबंध लेकिन नहीं कर पा रहा था खुश, आखिर में चाची ने कर दी ये डिमांड; इसके बाद.. ♩
RBI Takes Action on Bank: लाइसेंस रद्द, ग्राहकों का पैसा जोखिम में